छात्र संघ के कार्य का उद्देश्य छात्रहित के लिए आंदोलनात्मक गतिविधियों के साथ साथ छात्र हित से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यो का भी निर्वहन करना होता है । इसी उद्देश्य को लेकर हमने एक शुरुवात की है जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य शिक्षा से जुड़े हुए सभी छात्रों को हेपेटाइटिस बी जैसे संक्रामक रोगों से सुरक्षित करना है । इसकी शुरुआत आज हमने मैत्री दन्त चिकित्सा महाविद्यालय से की ।यहाँ कुल 93 छात्र छत्राओं को हेपेटाइटिस बी वैक्सीन का पहला डोज़ दिया गया । हमारा प्रयास रहेगा की हमारे विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में ये कराया जाये ।
आयुष विश्वविद्यालय में ये कहावत हो गई सच 'आप लिखे खुदा बांचे' वार्षिक परीक्षा में बंटे हस्त लिखित पेपर..
आयुष विश्वविद्यालय में ये कहावत हो गई सच 'आप लिखे खुदा बांचे' वार्षिक परीक्षा में बंटे हस्त लिखित पेपर.. Published: by Supers Administrator रायपुर : अभी हाल ही में 12वी परीक्षा पेपर लीक का मामला थमा नहीं की ...
Comments
Post a Comment