Skip to main content

कार्यशाला, परीक्षा मे कैसे लिखें ?

गिरते हुए परीक्षा परिणाम में सुधार लानें के लिए पहल शुरुआत किया गया ,
आयुष विश्वविद्यालय छात्रसंघ और विश्वविद्यालय के सहयोग से आज मैत्री डेंटल काॅलेज अंजोरा , दुर्ग में निःशुल्क कार्यशाला आयोजित किया गया , जिसमें परीक्षा मे उत्तर देने और लिखने की शैली विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , विशेषज्ञों , के द्वारा बताई गयी ।

आयुष विश्वविद्यालय छात्रसंघ छग का है पहला छात्रसंघ जिसने इस तरह की अद्वितीय कार्यशाला आयोजित किया है

आगामी दिनों सभी संकायो के लिए प्रत्येक कालेजों / शहरों में आयोजित किया जाएगा।

For More Photo - http://www.ausucg.com/en-us/glry/


Comments

Popular posts from this blog

ABVP & AUSUCG के नेतृत्व में राज्य नर्सिंग कौंसिल का घेराव किया गया ।

17/04/2017@ LATE POST आज दो सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एवं आयुष विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नेतृत्व में राज्य नर्सिंग कौंसिल का घेराव किया गया । छात्रों के उग्र प्रदर्शन के सामने आखिर में राज्य नर्सिंग कौंसिल को झुकना पड़ा और 1 मांग को तत्काल मान लिया गया तथा दूसरी मांग को पूरा करने के लिए 7 दिन का समय लेकर आगे की प्रक्रिया को विधिसंवत कार्यवाही के लिए भेज दिया गया । in CLIPPER 28 रायपुर : आयुष विश्वविद्यालय से सम्बद्ध नर्सिंग कालेजों के जी.एन.एम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का रिजल्ट ख़राब आने से नर्सिंग के छात्राओं में जमकर आक्रोश है | रिजल्ट ख़राब आने से नाराज विद्यार्थियों ने आयुष विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में नर्सिंग काउन्सिल कार्यालय का घेराव किया | सैकड़ो की संख्या में पहुचे विद्यार्थियों ने राज्य नर्सिंग काउन्सिल के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की | करीब तीन घंटे तक कार्यालय का घेराव करने के बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिए बुलाया गया | प्रतिनिधिमंडल ने अपनी दो सूत्रीय मांगो को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौपा | विद्यार्थियो...

स्मार्ट कार्ड में फर्जीवाड़ा करने वाले कुछ चिकित्सको की सजा आम जनता को

सरकार का ये फैसला बेतुका और जल्दबाजी में लिया गया लग रहा है । ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे भ्रष्ट अधिकारियों एवं एवं स्मार्ट कार्ड में फर्जीवाड़ा करने वाले कुछ चिकित्सको की सजा आम जनता को मिल रही है । अभी रायपुर के एक दंत चिकित्सक द्वारा फ़र्ज़ी इलाज का मामला सामने आया था जिसकी वजह से इस लूट खसोट की पोल खुली थी लेकिन ये भी सोचने वाली बात है कि बिना अधिकारियों की मिलीभगत के इतने दिनों तक फर्ज़ीवाड़ा नही किया जा सकता है । सरकार को इस पूरे प्रकरण में अधिकारियों की भूमिका की भी जांच करनी  चाहिए । इस फैसले से आम जन मानस पे क्या प्रभाव पड़ेगा इसके बारे में सोचना चाहिए था । अगर इस प्रकार का फैसला लागू ही करना है तो सर्वप्रथम सरकार को हर PHC में दंत चिकित्सक की बहाली करनी चाहिए और सभी अस्पतालों को दंत चिकित्सा से जुड़े अत्याधुनिक उपकरण से युक्त करना चाहिए । इतने बड़े राज्य में सिर्फ एक शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय है उसमे भी पीजी की पढ़ाई की सुविधा नही है और डॉ अम्बेडकर अस्पताल में गिनती के दंत चिकित्सक हैं , अब आप ही बताइए कि गरीब जनता के लिए ये कितनी परेशानी की बात है कि इतनी दूर जा के अपना इला...

विश्वविद्यालय को डर था कि अगर उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति छात्रों की दे दी गयी तो इनकी पोल खुल जाएगी - आज कानून का डंडा भी इनके उपर चल गया

भगवान के घर देर है अंधेर नहीं । आयुष विश्विद्यालय छात्रसंघ और अ.भा.वि.प. पिछले करीब दो सालों से लगातार विश्विद्यालय से ये मांग कर रहा है कि सभी छात्रों को उनके अनुरोध पे RTI के तहत उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति प्रदान करे , इसके लिए कई आंदोलन भी किये गए लेकिन लगातार विश्विद्यालय इस से इंकार करते रहा क्योकि विश्वविद्यालय को डर था कि अगर उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति छात्रों की दे दी गयी तो इनकी पोल खुल जाएगी । आज कानून का डंडा भी इनके उपर चल गया । माननीय न्यायालय का एम डी  एस के छात्रों के सन्दर्भ में उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति प्रदान करने का निर्देश देना आज आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति एवं पूरे विश्वविद्यालय के उपर करारा तमाचा है । छात्रसंघ एवं अ.भा.वि.प. माननीय न्यायालय के इस ऐतिहासिक फैसले है स्वागत करती है ।अभी भी वक्त है कुलपति जी संभल जाइए और अपनी तानाशाही नीतियों से छात्रों का शोषण करना बंद कीजिये । विश्विद्यालय छात्रसंघ और अ.भा.वि.प. आपसे मांग करती है कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी संकायों के छात्रों को उनके अनुरोध पे उत्तर पुस्तिकाओं की अभिप्रमाणित छायाप्रत...