गिरते हुए परीक्षा परिणाम में सुधार लानें के लिए पहल शुरुआत किया गया ,
आयुष विश्वविद्यालय छात्रसंघ और विश्वविद्यालय के सहयोग से आज मैत्री डेंटल काॅलेज अंजोरा , दुर्ग में निःशुल्क कार्यशाला आयोजित किया गया , जिसमें परीक्षा मे उत्तर देने और लिखने की शैली विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , विशेषज्ञों , के द्वारा बताई गयी ।
आयुष विश्वविद्यालय छात्रसंघ छग का है पहला छात्रसंघ जिसने इस तरह की अद्वितीय कार्यशाला आयोजित किया है
आगामी दिनों सभी संकायो के लिए प्रत्येक कालेजों / शहरों में आयोजित किया जाएगा।
For More Photo - http://www.ausucg.com/en-us/glry/
Comments
Post a Comment