Skip to main content

Posts

Showing posts from 2016

रक्तदान करें और स्वस्थ्य भारत का निर्माण करें

आओ !!!! मिलकर रक्तदान करें और स्वस्थ्य भारत का निर्माण करें !!!!!!                       स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत।  रक्तदान करने के लिए कॉल करें 09685226463 

हेपेटाइटिस बी वैक्सिनेशन की शुरुवात

छात्र संघ के कार्य का उद्देश्य छात्रहित के लिए आंदोलनात्मक गतिविधियों के साथ साथ छात्र हित से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यो का भी निर्वहन करना होता है । इसी उद्देश्य को लेकर हमने एक शुरुवात की है जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य शिक्षा से जुड़े हुए सभी छात्रों को हेपेटाइटिस बी जैसे संक्रामक रोगों से सुरक्षित करना है । इसकी शुरुआत आज हमने मैत्री दन्त चिकित्सा महाविद्यालय से की ।यहाँ कुल 93 छात्र छत्राओं को हेपेटाइटिस बी वैक्सीन का पहला डोज़ दिया गया । हमारा प्रयास रहेगा की हमारे विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में ये कराया जाये ।

12 महीनें में नहीं सुधार पाए अंकसूची की त्रुटि

12 महीनें पहले त्रुटि  सुधार के लिए अंकसूची डॉ रितेश साहू ने आयुष विश्वविद्यालय को सौंपा था विश्वविद्यालय प्रशासन ने आदतन तरिके से रितेश साहू के सुधार के लिए जमा किये अंकसूची को गुमा दिया है और पूर्व से परेशान रितेश को बहाने बता कर विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर कर रखा है ,  सोचने वाली बात यह है कि आयुष विश्वविद्यालय प्रशासन ना तो कभी अपनी गलती मानने को तैयार होती है ना ही आदतों से बाज आकर छात्रहित के लिए कभी सोचती है , विश्वविद्यालय प्रशासन के लापरवाही के कारणों से आज रितेश और शाहिन कुरैशी जैसे पात्र छात्र भी आज तक अपने रोजगार से दूर हैं । यदि आप भी आयुष विश्वविद्यालय के अनियमितताओं और आदत के शिकार है और पर ेशान है तो आयुष व िश्वविद्यालय छात्रसंघ को शिकायत करे वे बसाइट - www.ausucg.com www.ausucg.com/tc Email - ausucg@gmail.com support@ausucg.com Instagram - ausucg_official Whatsapp

दिनांक 16/11/2016 दिन बुधवार आयुष छात्रसंघ के प्रदर्शन का मीडिया कवरेज

दिनांक 16/11/2016 दिन बुधवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् (ABVP) एवम् आयुष विश्वविद्यालय छात्रसंघ (AUSUCG) के तत्वाधान में छःग के एकमात्र चिकित्सा  विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओ एवम् अनियमितताओ को लेकर   कड़ा  प्रदर्शन  का  किया  का मीडिया कवरेज For more videos of ausucg https://goo.gl/VTP1Va For more updates visit our website  - www.ausucg.com

आयुष विश्वविद्यालय छात्रसंघ (AUSUCG) के तत्वाधान में छःग के एकमात्र चिकित्सा विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओ एवम् अनियमितताओ को लेकर कड़ा प्रदर्शन + प्रेस विज्ञप्ति

प्रेस विज्ञप्ति                                              आज दिनांक 16/11/2016 दिन बुधवार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् (ABVP) एवम् आयुष विश्वविद्यालय छात्रसंघ (AUSUCG) के तत्वाधान में छःग के एकमात्र चिकित्सा  विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओ एवम् अनियमितताओ को लेकर  कड़ी प्रदर्शन किया जिसमे छात्रो का प्रमुख् मांग निम्न रहा  -B.A. M.S अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम अतिशीघ्र जारी करने का आवाहन किया विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम के लेटलतीफ के चलते BAMS अंतिम वर्ष के विध्यार्थी अपनी PrePG की परीक्षा के लिए अपात्र होंगें छात्रों की मांग थी की Bams अंतिम वर्ष का परिक्षा परिणाम अगले दो दिवस में जारि किया जाये ताकि विद्यार्थी PrePG परिक्षा के लिए पात्र हों विभिन्न संकायों आयुर्वेद, होमियोपैथिक , फिजियोथेरेपी , नर्सिंग एवं MBBS के नियमित परीक्षाओं का प...

मैत्री दन्त चिकित्सा महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह

आज दिनांक 24-10-2016 को मैत्री दन्त चिकित्सा महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र , अंजोरा , दुर्ग में मैत्री दन्त चिकित्सा महाविद्यालय के नव निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों का शप...

कार्यशाला, परीक्षा मे कैसे लिखें ?

गिरते हुए परीक्षा परिणाम में सुधार लानें के लिए पहल शुरुआत किया गया , आयुष विश्वविद्यालय छात्रसंघ और विश्वविद्यालय के सहयोग से आज मैत्री डेंटल काॅलेज अंजोरा , दुर्ग में निःशुल्क कार्यशाला आयोजित किया गया , जिसमें परीक्षा मे उत्तर देने और लिखने की शैली विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , विशेषज्ञों , के द्वारा बताई गयी । आयुष विश्वविद्यालय छात्रसंघ छग का है पहला छात्रसंघ जिसने इस तरह की अद्वितीय कार्यशाला आयोजित किया है आगामी दिनों सभी संकायो के लिए प्रत्येक कालेजों / शहरों में आयोजित किया जाएगा। For More Photo - http://www.ausucg.com/en-us/glry/

स्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग भिलाई में अवैध वसूली एवं विभिन्न मूलभूत समस्याओं को लेकर उग्र प्रदर्शन

रस्तोगी कॉलेज ऑफ नर्सिंग भिलाई में आयुष विश्वविद्यालय छात्रसंघ एवं ABVP के नेतृत्व में वहां के 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के द्वारा की जा रही अवैध वसूली एवं विभिन्न मूलभूत समस्या ओं को लेकर उग्र प्रदर्शन एवं महाविद्यालय का घेराव किया । हमारे दवाब के कारण कॉलेज प्रशासन को झुकना पड़ा और हमारी सभी मांगे मान ली गयी । #ausucg #abvp #rastogi_college #nursing #bhilai

बैंक गारंटी ख़त्म करने की मांग करते हुए पालक गण

"""बैंक गारंटी ख़त्म करने की मांग करते हुए पालक गण """ """ख़ुशी की बात ये है कि मंत्री जी को पता ही नही 5 साल की बैंक गारंटी ले रहे है "" ""वो तो अधिकारी लोग मंत्री जी को घोखे में रखे थे ।""" Monday को -- -म...

किडनी, लिवर बेच काउंसलिंग ,छत्तीसगढ़ शासन के निरंकुश होने के कारण , अधिकारियों और निजी कालेजों की मिली भगत

"""Pmt counselling"""" """""किडनी, लिवर बेच काउंसलिंग"""" 👉  स्वास्थ मंत्री और सेक्रेट्री की खुली आम चोरी । 👉 कल बिना काउंसलिंग किये Cg pmt की 12 सीट को management में change कर दिया गया जो की खुलेआम करप्शन हैं । 👉 Cg pmt की 86 seat को पहले से ही management में already convert कर चुके हैं । ये cg के छात्र-छात्राओं के ऊपर सरकार का तमाचा हैं । 👉  fees regulation committee ने भी late से निर्णय दिया जिसे कम से कम 15 दिन पहले देना था । 👉  और बैंक गारंटी ये तो हद हो गयी हैं । 👉  लेकिन राज्यपाल और मुख्य मंत्री के पास भी जाने का कोई मतलब भी नही हुआ । """"''''''सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं""""”" AYUSH University Student Union AUSU

डेड़ घंटे लगातार झमाझम बारिश में नारे के साथ गर्माहट बरकरार रहा , छात्रों के सवालों से कुलपति का पसीना छूटा

 आयुष विश्वविद्यालय छात्र संघ के नेतृत्व में छात्र - छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन।   डेड़ घंटे लगातार झमाझम बारिश में नारे के साथ गर्माहट बरकरार रहा , छात्रों के सवालों से कुलपति का पसीना छूटा